मुरादाबाद, 15 अगस्त 2025: 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शिर्डी सांई पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आज स्वतंत्रता सेनानी भवन का भ्रमण किया। यह कार्यक्रम न केवल ऐतिहासिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, बल्कि युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने का भी प्रयास किया गया।
छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों को नमन किया और भवन में लगे ऐतिहासिक चित्रों का अवलोकन किया। इस दौरान इतिहास विशेषज्ञ धवल दीक्षित ने छात्रों को देश के स्वतंत्रता संग्राम में मुरादाबाद के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
दीक्षित ने बताया कि मुरादाबाद के वीर युवाओं ने हर राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए नवाब मज्जू खां और गुलाब राय के बलिदान का उल्लेख किया। साथ ही, 1930 के नमक सत्याग्रह और 10 अगस्त 1942 के क्रांतिकारी आंदोलन में शहीद हुए स्थानीय क्रांतिकारियों के योगदान को भी रेखांकित किया।
अंग्रेजी शासन के दौरान क्रांतिकारियों पर किए गए अत्याचारों की कहानियां सुनकर छात्र भावुक हो उठे। हालांकि, वीरता और त्याग के प्रसंगों ने उन्हें प्रेरित किया। इस भावनात्मक पल में छात्रों ने एक साथ “भारत माता की जय” के नारे लगाए।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने धवल दीक्षित के साथ मिलकर प्रेरणादायी गीत “हम जैसे चलते हैं, तुम भी चलो न” गाया। इसके बाद सभी ने मां भारती की आराधना की और शपथ ली कि वे देश के आंगन को स्वच्छ, सुंदर और गौरवशाली बनाए रखेंगे। उन्होंने यह भी वचन दिया कि उनका आचरण दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस ऐतिहासिक भ्रमण में गोपाल हरि गुप्ता, कमल सिंह, इमरान खान और नैना अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिर्डी सांई पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय एकता, ऐतिहासिक जागरूकता और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है।
तृप्ति प्रमाण से शेखर सिंह, ब्यूरो चीफ
रिपोर्टर: अंकित पाल