**मुख्य आरोपी संदीप कंदलकर समेत दो गिरफ्तार, 1,357 लोगों से 20.6 करोड़ रुपए की ठगी**
**मीरा-भायंदर, 5 अगस्त 2023**: मीरा-भायंदर पुलिस आयुक्तालय ने एक बड़े वाहन ठगी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संदीप सुरेश कंदलकर और उसके साथी सचिन सुनील तेटगुरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 246 महंगी गाड़ियां जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए आंकी गई है। आरोपियों ने अब तक 1,357 लोगों से 20 करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी की है।
### **ठगी का तरीका: एयरपोर्ट और जेएनपीटी पर किराया देने का झांसा**
पुलिस के अनुसार, आरोपी लोगों को उनके वाहनों को एयरपोर्ट और जेएनपीटी पर किराए पर लगाने और हर महीने 55 से 75 हजार रुपए किराया देने का लालच देते थे। शिकायतकर्ता भावेश शेखर अंबवने ने बताया कि आरोपी ने उन्हें गाड़ी खरीदने का झांसा देकर धोखा दिया। इसके बाद काशिमीरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
### **पुलिस ऑपरेशन: रत्नागिरी से की गिरफ्तारी**
मामले की जांच एसपी शीतल मूढ़े के नेतृत्व में की गई। पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे के निर्देश पर टीम ने आरोपियों को रत्नागिरी के नवशी गांव से गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि संदीप कंदलकर के खिलाफ मुंबई और अन्य जिलों में 13 मामले दर्ज हैं।
### **वाहनों का उपयोग कहां हो रहा था? पुलिस जांच में जुटी**
पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी लोगों से गाड़ियां लेकर उन्हें फर्जी तरीके से किराए पर देते थे या उन्हें बेच देते थे। जांच जारी है कि ठगी के पैसे और गाड़ियां कहां उपयोग हो रही थीं।
### **अभी भी आरोपियों की तलाश जारी**
पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है। जब्त की गई गाड़ियों में इनोवा, क्रेटा, ब्रीजा, थार जैसे महंगे मॉडल शामिल हैं। पीड़ितों के बैंक बयान और वाहन रजिस्ट्रेशन डेटा के आधार पर जांच आगे की जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस गिरोह के संपर्क में आया हो, तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करे।
ब्यूरो चीफ नटवर झा |