गुप्त सूचना के आधार पर पालघर पुलिस ने की कार्रवाई, एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज
मनोर (जिला पालघर) – मनोर पुलिस ने शनिवार रात को एक सूचना के आधार पर ख्वाजानगर डोंगरी इलाके में छापेमारी कर एक घर और दुकान से लाखों रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त किया। इस कार्रवाई में 59 वर्षीय खलील लतीफ शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
🔍 गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने की रेड
मनोर पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में गुपचुप तरीके से प्रतिबंधित गुटखे की बिक्री की जा रही है। इसके बाद पुलिस निरीक्षक रणवीर बयस के निर्देशन में उपनिरीक्षक विशाल शिरके के नेतृत्व में एक टीम ने 28 जून की रात ख्वाजानगर डोंगरी स्थित आरोपी के घर और दुकान पर छापा मारा।
इस दौरान पुलिस ने करीब ₹56,000 मूल्य का सुगंधित तंबाकू, पान मसाला और गुटखा बरामद किया। टीम में पुलिस नाईक पिंटू फरारा, हवलदार प्रशांत गायकर और महिला अमलदार भाकरे भी शामिल थीं।
⚖ आईपीसी और FSSAI एक्ट के तहत दर्ज किया गया मामला
खलील लतीफ शेख के खिलाफ मनोर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता 2023 की धाराओं 123, 223, 274 और 275 के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम (FSSAI), 2006 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रोहिदास भोर कर रहे हैं।
🚷 राज्य में लगातार जारी है गुटखा तस्करी
महाराष्ट्र सरकार ने गुटखे और अन्य तंबाकू युक्त पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है, फिर भी कई इलाकों में यह अवैध धंधा बेखौफ चल रहा है। ऐसे में पुलिस की लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन तस्कर अभी भी गुपचुप ढंग से अपना कारोबार जारी रखे हुए हैं।
📣 पालघर एसपी ने दी नागरिकों से अपील
पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने सभी अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध व्यापार, नशे की बिक्री या गुटखे की सप्लाई की जानकारी हो, तो वे बिना झिझक पुलिस को सूचित करें। उनकी पहचान पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी।
✊ अवैध धंधेबाजों के लिए साफ संदेश: अब नहीं चलेगी छूट
मनोर पुलिस की यह कार्रवाई इस बात की ओर संकेत करती है कि पुलिस प्रशासन अवैध धंधों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। ऐसे लोगों के लिए अब आगे आने वाले दिन बेहद मुश्किल भरे होने वाले हैं।