---Advertisement---

पालघर पुलिस की सफल कार्रवाई: ₹1.78 करोड़ का अवैध गुटखा-सुपारी मुद्देमाल जब्त, दो आरोपियों की गिरफ्तारी |

---Advertisement---

संवाददाता | पालघर, 26 जुलाई 2025

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹1.78 करोड़ के अवैध गुटखा और सुपारी का मुद्देमाल जब्त किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

कार्रवाई कैसे हुई?

पुलिस अधीक्षक श्री यतिश देशमुख को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार, दो कंटेनर ट्रकों में गुटखा और पान मसाला छिपाकर मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग से मुंबई की ओर भेजा जा रहा था। इसके बाद तलासरी थाना के निरीक्षक अजय गोरड और स्थानीय गुन्हा शाखा के निरीक्षक प्रदीप पाटील को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

तलासरी और एलसीबी की संयुक्त टीम ने विकासपाड़ा क्षेत्र में दोपहर 1:15 बजे के आसपास चेकिंग के दौरान ट्रक नंबर KA-56-9490 और KA-39-A-3012 को रोका। चालकों ने अपनी पहचान इफ्तेकार हबीच शेख (कुर्ला, मुंबई) और अक्षय नंदकुमार सातपुते (सांगली) बताई।

ट्रक में क्या मिला?

चेकिंग के दौरान पुलिस ने भात की भूसी के नीचे छिपाकर रखा गया ₹1.28 करोड़ का गुटखा और तंबाखू मिश्रित सुपारी का मुद्देमाल बरामद किया। दोनों ट्रकों में कुल ₹1.78 करोड़ का अवैध सामान जब्त किया गया है।

कानूनी कार्रवाई

तलासरी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं 123, 223, 274, 275 तथा खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 और नियमावली 2011 के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच पो.उ.नि. दरगुडे कर रहे हैं।

अधिकारियों की भूमिका

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक श्री यतिश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक नरळे और उपविभागीय अधिकारी श्रीमती अंकिता कणसे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। तलासरी थाना और एलसीबी के कई अधिकारियों ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh