मुंबई (तृप्ति प्रमाण):
बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म एनिमल ने न सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी गहरा असर छोड़ा। रणबीर कपूर के शक्तिशाली अभिनय के साथ-साथ फिल्म के आखिरी 10 मिनट में धमाकेदार एंट्री करने वाले बॉबी देओल ने भी अपने निगेटिव किरदार ‘अबरार’ से दर्शकों को हिलाकर रख दिया था। उनके इस यादगार प्रदर्शन को कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया।
अब जब फैंस एनिमल 2 (या एनिमल पार्ट 2) के बेसब्री से इंतजार में हैं, तो खुद बॉबी देओल ने इसे लेकर एक दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में वह अपने बेटे आर्यमन देओल के साथ मुंबई के एक सिनेमाहॉल के बाहर पपराजी के सामने आए। इस दौरान जब एक फोटोग्राफर ने उनसे सीधा सवाल पूछा – “सर, एनिमल 2 कब आ रही है?” – तो बॉबी ने मुस्कुराते हुए कहा, “पता नहीं मुझे!”
यह संक्षिप्त और मासूमियत भरा जवाब तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूजर्स इस पर जमकर मीम्स बना रहे हैं, तो कई यह अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं बॉबी जानबूझकर जानकारी छिपा तो नहीं रहे?
हालांकि, इससे पहले फिल्म के प्रमुख निर्माता भूषण कुमार ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि एनिमल 2 की शूटिंग तभी शुरू होगी, जब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी अगली फिल्म स्पिरिट (जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका में हैं) की शूटिंग पूरी कर लेंगे। यानी फैंस को अभी काफी इंतजार करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि एनिमल में बॉबी देओल ने एक ऐसे किरदार का निर्वाह किया था, जो न तो सुन सकता था और न ही बोल सकता था। फिर भी, उनकी आंखों के अभिनय ने पूरी कहानी कह दी थी – जिसने उन्हें एक बार फिर बॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्टर्स में शामिल कर दिया।
अब फैंस यह जानने बेताब हैं कि क्या बॉबी देओल एनिमल 2 में वापसी करेंगे? और अगर हां, तो किस रूप में? फिलहाल, उनका “पता नहीं मुझे” वाला जवाब ही इस सवाल का सबसे बड़ा संकेत हो सकता है।