---Advertisement---

शिवसेना में नागझरी-चरी की सरपंच कविता भुरकुड का जनसमर्थन के साथ औपचारिक प्रवेश |

---Advertisement---

पालघर: शिवसेना पार्टी के मुख्य नेता एवं उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे की प्रमुख उपस्थिति में, तथा पालघर जिला प्रमुख सन्मानित कुंदन संखे एवं वसंत चव्हाण के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताते हुए, आज ग्राम पंचायत नागझरी-चरी की सरपंच सन्मानित कविता कालुराम भुरकुड ने शिवसेना में जनसमर्थन के साथ औपचारिक रूप से प्रवेश किया।

यह ऐतिहासिक प्रवेश कार्यक्रम शिवसेना के उप जिला संगठक दिनेश गवई तथा युवा सेना पालघर तालुका प्रमुख उदय अधिकारी के सक्रिय प्रयासों से संभव हुआ, जिनके संगठनात्मक प्रयास सफल रहे।

सरपंच कविता भुरकुड के शिवसेना में शामिल होने से पालघर जिले में पार्टी की स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है। इस अवसर पर कई स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की बड़ी संख्या उपस्थित थी, जिन्होंने इस प्रवेश को जनआशीर्वाद के रूप में देखा।

🚩🚩 जय महाराष्ट्र! 🚩🚩

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh