मुंबई–अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह दापचरी चेकपोस्ट के सामने एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार चालक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को धुंदलवाड़ी स्थित वेदांत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जांच कासा पुलिस द्वारा की जा रही है।
चारोटी ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे एमएच 01 ईआर 5735 नंबर की कार मुंबई से गुजरात की ओर जा रही थी। बताया गया कि दापचरी क्षेत्र में छोटे वाहनों के लिए सिमेंट के बैरिकेड्स ज़िगज़ैग पद्धति से लगाए गए हैं। इसी दौरान चालक परेश शाह (निवासी मुंबई) का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और कार सीधे सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में कार को भारी नुकसान पहुंचा, हालांकि बड़ी जनहानि टल गई। हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सौभाग्य से सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे हटाकर यातायात सामान्य किया गया। फिलहाल कासा पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।