---Advertisement---

पालघर-ठाणे में अवकाळी बारिश से किसानों की फसल बर्बाद — सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने मुख्यमंत्री से तात्कालिक राहत की मांग की |

---Advertisement---

पालघर, महाराष्ट्र।
पालघर और ठाणे जिलों में 26 से 28 अक्टूबर 2025 के बीच हुई अवकाळी बारिश से किसानों की तैयार भात (धान) की फसल बर्बाद हो गई है। लगातार हुई बारिश से खेतों में पानी भर जाने के कारण बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि पालघर जिले के लगभग 76 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में भात की खेती होती है, जिस पर किसानों की जीविका निर्भर है।

पहले से ही पिछली आपदा में प्रभावित किसानों को पर्याप्त सहायता नहीं मिल पाई थी, ऐसे में इस नई बारिश ने उनकी स्थिति और भी गंभीर बना दी है।

इस संदर्भ में पालघर लोकसभा सांसद डॉ. हेमंत विष्णु सवरा ने मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और पालकमंत्री श्री गणेश नाईक को पत्र भेजकर किसानों के लिए त्वरित राहत देने की मांग की है।

सांसद डॉ. सवरा ने अपनी मांगों में निम्नलिखित बिंदु प्रमुखता से रखे हैं—

ठाणे और पालघर जिलों के सभी प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल और व्यापक सर्वेक्षण (पंचनामा) कराया जाए।

किसानों को जल्द से जल्द उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

आपदा प्रबंधन निधि से राहत कार्यों को तेज़ी से शुरू किया जाए।

पत्र भेजने के बाद सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने मुख्यमंत्री एवं पालकमंत्री से प्रत्यक्ष भेंट कर, विधायक हरिश्चंद्र भोये की उपस्थिति में किसानों को अधिकतम सहायता दिलवाने की ठोस मांग रखी।

📍 पालघर लोकसभा जनसंपर्क कार्यालय, पालघर

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh