पालघर जिले में “फिट इंडिया, खेलो इंडिया” राष्ट्रीय अभियान की भावना को आगे बढ़ाते हुए सांसद डॉ. हेमंत विष्णु सावरा की पहल पर आयोजित “सांसद खेल महोत्सव 2025” का शानदार समापन हुआ। यह आयोजन युवाओं में खेल प्रति रुचि, स्वास्थ्य की सचेतना और सामूहिक भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।
महोत्सव का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री रवींद्र चव्हाण के हाथों हुआ, जबकि समापन समारोह में महाराष्ट्र के वन मंत्री व पालघर के पालक मंत्री श्री गणेश नाईक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर विक्रमगढ़ के विधायक श्री हरिश्चंद्र भोये, नालासोपारा के विधायक श्री राजन नाईक, वसई की विधायक श्रीमती स्नेहा दुबे पंडित, बोईसर के विधायक श्री विलास तरे, पालघर के विधायक श्री राजेंद्र गावीत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भरत राजपुरोहित और श्रीमती प्रज्ञा पाटील सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
2 से 6 नवंबर, 2025 तक आर्यन हाईस्कूल मैदान, पालघर में आयोजित इस भव्य आयोजन ने पूरे जिले में उत्साह, जोश और एकता की लहर दौड़ा दी। खिलाड़ियों, शिक्षकों, अभिभावकों और सामान्य नागरिकों की भागीदारी ने इस महोत्सव को पालघर की खेल संस्कृति के लिए एक नया मील का पत्थर साबित किया।
उम्र के अनुसार विभाजित श्रेणियों (U-12, U-14, U-17) में कुल 795 टीमों ने भाग लिया, जिसमें तहसील व जिला स्तर से 15,672 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस तरह यह आयोजन पालघर के इतिहास में युवा शक्ति का सबसे बड़ा संगम बन गया।
खेलवार सहभागिता से युवाओं के जोश का अंदाजा लगाया जा सकता है:
कबड्डी: 270 टीमें (3,240 सहभागी) – सर्वाधिक
खो-खो: 215 टीमें (3,225 सहभागी)
वॉलीबॉल: 183 टीमें (2,196 सहभागी)
लंगडी: 127 टीमें (1,524 सहभागी)
मैराथन: 2,672 सहभागी
योगासन: 103 सहभागी
बैडमिंटन: 656 सहभागी
मैदानी प्रतियोगिताएँ: 2,056 सहभागी
कुल मिलाकर 6,23,207 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने ग्रामीण व शैक्षणिक स्तर से अपनी रजिस्ट्रेशन करवाई। मैदान में उम्मीद, अनुशासन, मेहनत और सामूहिक भावना का अद्वितीय संगम देखने को मिला।
इस सफलता के पीछे आयोजन समिति, प्रशिक्षक, निर्णायक, स्वयंसेवक, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य दल, पत्रकारों और सबसे अधिक — दृढ़ संकल्प वाले खिलाड़ियों का अमूल्य योगदान रहा।
सांसद डॉ. हेमंत विष्णु सावरा ने कहा,
“यह सफलता केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे पालघर की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। आप सभी के जोश और एकता के बल पर हमने ‘युवा शक्ति का उत्सव’ सच्चे अर्थों में मनाया। आगे भी हम ऐसे ही महान उपलब्धियाँ रचते रहेंगे।”
📰 राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक — तृप्ति प्रमाण