वसई, 5 दिसंबर 2025 – वसई-विरार शहर महानगरपालिका के आयुक्त श्री मनोज कुमार सूर्यवंशी (भारतीय पुलिस सेवा) ने आगामी महानगरपालिका चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर आज एक अचानक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने वार्ड समिति ‘बी’ (नालासोपारा), वार्ड समिति ‘डी’ (आछोले) एवं वार्ड समिति ‘जी’ (वालिव) के कार्यालयों का व्यापक रूप से निरीक्षण किया।
इस यात्रा के दौरान आयुक्त महोदय ने चुनाव संबंधी तैयारियों की गहन समीक्षा की, जिसमें रिटर्निंग अधिकारियों के लिए वार्डवार कार्यालय निर्धारण, मतदान सामग्री का वितरण एवं सुरक्षित जमा करने की व्यवस्था, साथ ही मतगणना स्थलों के चयन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन चर्चा की गई।
माननीय आयुक्त ने सभी स्तरों के कर्मचारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कठोरता से पालन करने तथा मतदाता सूचियों के समय पर और शुद्ध अद्यतन हेतु स्पष्ट निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने संबंधित वार्ड समितियों के दैनिक प्रशासनिक कार्यों का भी मूल्यांकन किया तथा सेवा प्रदायगी एवं जनसुविधा में सुधार हेतु आवश्यक सुझाव प्रदान किए।
— वसई संवाददाता, विकास गुप्ता
तृप्ति प्रमाण – राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक |