भोपाल। सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में स्थित एक गोदाम से पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बनाए जा रहे नकली यूरिया की फैक्ट्री पकड़ी है। इस मामले में पुलिस ने करीब 13 लाख रुपए का माल बरामद किया है, जिसमें कई बड़ी कंपनियों के नाम पर बनाया गया यूरिया शामिल है।
गल्फएएल कंपनी के मुंबई स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष भागवतकर (49) की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सैनी चौराहे के पास स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। गोदाम में गल्फएएल, टाटा मोटर्स, आयशर, महिन्द्रा, भारत बैंज जैसी कई बड़ी कंपनियों के नाम पर एडब्लू (यूरिया) की डुप्लीकेट पैकिंग की जा रही थी। यह यूरिया खेती में उपयोग होता है और इसकी अवैध बिक्री से असली कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा था।
छापेमारी के दौरान पुलिस को गोदाम में कई ब्रांड्स के हजारों बाल्टी में पैक किया हुआ नकली यूरिया मिला। गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी हिम्मत सिंह जाटव, जो करोंद के रतन कॉलोनी का रहने वाला है, ने पूछताछ में बताया कि वह लगभग दो साल से इस गोदाम में काम कर रहा है। गोदाम का मालिक जगदीश वसंतानी है, जो सिंधी कॉलोनी का रहने वाला है।
जगदीश ही नकली यूरिया लाता था और उस पर विभिन्न कंपनियों के ब्रांड वाले स्टीकर लगाकर उसकी पैकिंग करवाता था। इसके बाद उसे बाजार में बेच दिया जाता था।
पुलिस ने मामले में गोदाम मालिक जगदीश वसंतानी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के साथ-साथ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है। पुलिस जगदीश की तलाश कर रही है, जो फिलहाल शहर से बाहर बताया जा रहा है।