भोपाल, 7 नवंबर 2025: थाना निशातपुरा की पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मनोज पटवा के निर्देशन में उनके अधीनस्थ श्रीकांत द्विवेदी ने आरक्षक धारा सिंह (नं. 4816) और आरक्षक खेमसिंह जाट (नं. 4582) के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाउसिंग बोर्ड, पीले क्वार्टर, करोद निवासी 20 वर्षीय तौहिद पठान पुत्र वाजिद पठान को उसके घर पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
आरोपी से गैस रिफिलिंग हेतु आवश्यक लाइसेंस की मांग की गई, जिस पर उसने स्वीकार किया कि उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं है। तलाशी के दौरान आरोपी के आवास से दो बड़े कमर्शियल गैस सिलेंडर, चार घरेलू एचपी गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल (कांटा), एक हाइड्रोलिक मोटर, रिफिलिंग नोजल, पाना एवं पेचकस सहित कई अवैध उपकरण जब्त किए गए।
इस संबंध में थाना निशातपुरा में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं 7 के तहत अपराध संख्या 919/25 दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस ने अवैध गैस व्यापार जैसी गंभीर गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प दोहराय है।