---Advertisement---

बोईसर: शिवसेना नेता हितेश सरवैया ने वृद्धाश्रम व नशामुक्ति केंद्र में सामग्री बांटकर जन्मदिन मनाया |

---Advertisement---

स्थान: हालोली, मनोर,बोईसर, पालघर

शिवसेना के बोईसर विधानसभा पंचायत समिति कोंढाण विभाग के प्रमुख श्री हितेश सरवैया ने अपना जन्मदिन एक अनोखे तरीके से मनाया। उन्होंने हालोली बोट स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया और वहां के वृद्धजनों को चांदर ब्लैंकेट एवं फलों का वितरण किया। इसके बाद वे हालोली स्थित नशामुक्ति केंद्र पहुंचे, जहां उपचाररत मरीजों को भी ब्लैंकेट और फल देकर उनके उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर शिवसेना पालघर तालुका प्रमुख श्री नितीन सातवी साहेब, मनोर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच एवं आदिवासी सेल विभाग संगठक श्री केतन पाडोसा, मनोर ग्राम पंचायत सदस्य व आदिवासी सेल के तालुका प्रमुख श्री विकास पडवले, तालुका प्रमुख सामाजिक एवं युवा सेना समन्वयक श्री नितीन पराड तथा हालोली गांव की मिलीद डोंगरे भी उपस्थित थीं।

हितेश सरवैया ने कहा कि जन्मदिन जैसा पावन अवसर समाज की सेवा करने के लिए समर्पित करना उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल समाज में सकारात्मक संदेश जाता है, बल्कि युवाओं में सेवा भावना का भी प्रसार होता है।

उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे नेतृत्व की समाज को आज जरूरत है, जो न केवल राजनीति करें, बल्कि जनहित के कामों में आगे आएं।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh