---Advertisement---

डहाणू के पूर्व नगराध्यक्ष रवींद्र फाटक का शिवसेना (शिंदे गुट) में जाहीर प्रवेश |

---Advertisement---

राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक तृतीय प्रमाण | डहाणू, 12 नवंबर 2025

पालघर जिले के डहाणू के पूर्व नगराध्यक्ष तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) के उपजिल्हाध्यक्ष रवींद्र फाटक ने आज औपचारिक रूप से शिवसेना (शिंदे गुट) में पुनः प्रवेश किया।
उनके इस निर्णय से डहाणू तालुका की राजनीति में नई सरगर्मी उत्पन्न हुई है और शिवसेना संगठन को क्षेत्रीय स्तर पर नई ऊर्जा प्राप्त हुई है।

रवींद्र फाटक मूल रूप से शिवसेना के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। अपने राजनीतिक जीवन के प्रारंभिक दौर में उन्होंने शिवसेना संगठन को सशक्त करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। बाद में उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस का दामन थामा था, परंतु अब पुनः शिवसेना की विचारधारा, नेतृत्व और जनहित की नीति में विश्वास जताते हुए अपने “मूल घर” में वापसी की है।

इस अवसर पर शिवसेना पालघर जिला संपर्क प्रमुख एवं पूर्व विधायक रवींद्र फाटक, जिल्हा प्रमुख कुंदन संखे, तथा पूर्व उपनगराध्यक्ष राजू माच्छी उपस्थित थे।
पार्टी नेतृत्व का कहना है कि रवींद्र फाटक के पुनर्प्रवेश से डहाणू तालुका में शिवसेना संगठन को नई दिशा, शक्ति और जनसंपर्क का विस्तार मिलेगा। आगामी नगर परिषद चुनाव में इसका प्रत्यक्ष लाभ देखने को मिल सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh