डहाणू (प्रतिनिधि संवाददाता)
डहाणू के रामवाडी क्षेत्र में गुरुवार, 30 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित पक्षप्रवेश समारोह को स्थानीय राजनीतिक हलकों से जबरदस्त प्रतिसाद मिला। जिला अध्यक्ष भरत राजपूत के कार्यालय में संपन्न इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल होकर संगठन को नई ऊर्जा प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान बहुजन विकास आघाड़ी के अमित पटेल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सुभाष आंबात ने अपने सहयोगियों सहित भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष भरत राजपूत ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं और भाजपा में उनके प्रवेश को “संगठन की नई शक्ति” बताया।
इस अवसर पर जगदीश राजपूत, पंकज कोरे, लतेश राऊत, रमेश काकड समेत अनेक स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भाषण में जिला अध्यक्ष भरत राजपूत ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक ऐसी विचारधारा है जो राष्ट्रहित को सर्वोच्च मानती है।”
उन्होंने आगे कहा कि “नए कार्यकर्ताओं के जुड़ने से डहाणू तालुका में भाजपा की संगठनात्मक शक्ति और भी मजबूत होगी, जिससे आगामी स्थानीय स्वराज्य चुनावों में पार्टी सशक्त स्थिति में उतरेगी।”
इस पक्षप्रवेश समारोह के माध्यम से डहाणू क्षेत्र की राजनीति में एक नया समीकरण बनता दिखाई दे रहा है। भाजपा की बढ़ती संगठनात्मक सक्रियता से स्थानीय स्तर पर पार्टी का जनाधार और सशक्त बनने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।