गया, [तारीख]: गया जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) आनंद कुमार को आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं 230-गया विधान सभा क्षेत्र के जनसेवक डॉ. मनीष पंकज मिश्रा द्वारा विशेष सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें अंगवस्त्र, विष्णु चरण चिन्ह और फूलों का बुके भेंट किया गया।
यह सम्मान समारोह गया के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. मनीष मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि SSP आनंद कुमार के कार्यकाल में गया जिले में अपराध पर लगाम लगाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। चाहे संगठित अपराध हो या सामान्य आपराधिक घटनाएं, सभी पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखा गया है। अपराधियों को त्वरित कार्रवाई के माध्यम से सलाखों के पीछे भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि आनंद कुमार की प्रशासनिक सख्ती, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति उत्तरदायित्व ने पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास का वातावरण बनाया है। ऐसे कुशल एवं समर्पित अधिकारी को सम्मानित करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। इस अवसर का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ, जो व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम में भाजपा नेता संतोष ठाकुर, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सहित कई समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
SSP आनंद कुमार ने सम्मान प्राप्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरी पुलिस टीम के समर्पित कार्य का परिणाम है और वे जनहित में निष्पक्ष एवं प्रभावी पुलिसिंग जारी रखेंगे।
— तृप्ति प्रमाण, गया
संवाददाता: आकाश प्रियदर्शी, ब्यूरो चीफ