---Advertisement---

गोपाष्टमी पर देवीपुरा गौशाला में धूमधाम से मनाया गया पर्वपीलीभीत, 29 अक्टूबर 2025 |

---Advertisement---

पीलीभीत के जिलाधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर आज देवीपुरा गौशाला का दौरा किया और हवन के साथ-साथ गौ माता की पूजा-आराधना की। गौशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्वच्छता, आहार व्यवस्था एवं समग्र प्रबंधन की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने गौ माता को केला व गुड़ अर्पित किया और उपस्थित जनसमूह को गौ सेवा के महत्व के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि “गौ माता की सेवा से मनुष्य के जीवन के बड़े से बड़े दुख दूर हो जाते हैं।”

इस अवसर पर गौशाला में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ प्रसाद ग्रहण किया। सोशल हेरिटेज फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को गौ माता की एक प्रतिमा भेंट की।

इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पी.के. त्यागी, खण्ड विकास अधिकारी लियाकत अली, गौशाला सचिव तथा सोशल हेरिटेज फाउंडेशन के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

— ब्यूरो चीफ: राजू सक्सेना, पीलीभीत

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh