रुद्रपुर (उधम सिंह नगर): पत्रकार प्रेस परिषद की जिला स्तरीय बैठक में रविवार को घोषणा की गई कि देशभर के हर जिले में संगठन का कार्यालय स्थापित किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने बताया कि दिसंबर-जनवरी तक सभी जिला कार्यालय खोले जाएंगे, जिनकी जिम्मेदारी स्थानीय जिलाध्यक्षों को सौंपी जाएगी।
बैठक में पत्रकारों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा, आपातकालीन 5,000 रुपये की त्वरित सहायता और टोल-फ्री हेल्पलाइन जैसी पहलों पर भी मंथन किया गया। आसिफ अली ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सरकार से लगातार संवाद कर रहा है।
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पत्रकारों के लिए बरेली में संयुक्त सम्मेलन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बैठक के माध्यम से पत्रकारिता से जुड़े मुद्दों को उठाने की योजना भी तय की गई।
संगठन ने वास्तविक पत्रकारों को ही सदस्यता देने पर जोर दिया और खटीमा सहित अन्य शहरों में प्रेस क्लब भवन निर्माण व बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया।
— खटीमा से सलीम की रिपोर्ट