गुड़गांव, हरियाणा – जय शिव शंकर सेवा समिति और चड्ढा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली रोड स्थित कुंदन पेट्रोल पंप के निकट कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाले कांवड़ियों के लिए छठे ग्रांड भंडारा का आयोजन किया गया है।
यह भंडारा शनिवार से प्रारंभ हो गया है और भगवान की इच्छा तक जारी रहेगा। आयोजन स्थल पर कांवड़ियों के लिए नाश्ते, पेयजल, छाया, आराम के सुविधाजनक प्रबंध किए गए हैं।
भंडारा का शुभारंभ चड्ढा ग्रुप के चेयरमैन गुरजीत सिंह चड्ढा, सिख समाज फेडरेशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह दुआ, सिविल डिफेंस के उप मुख्यालय प्रमुख पंकज सक्सेना, विशेष गुप्ता और अन्य समाजसेवी नेताओं ने संयुक्त रूप से किया।
आयोजकों ने बताया कि इस भंडारे का उद्देश्य श्रद्धालुओं को भगवान शिव के प्रति उनकी भक्ति यात्रा में आराम और सुविधा प्रदान करना है। साथ ही, सामाजिक सेवा और सामुदायिक एकता के संदेश को बढ़ावा देना भी इसका उद्देश्य है।
कांवड़ यात्रा के दौरान गुड़गांव से गुजरने वाले हजारों कांवड़ियों को इस भंडारे से लाभ मिल रहा है। आयोजन में स्वयंसेवकों द्वारा लगातार सेवा प्रदान की जा रही है।
— रिपोर्ट : अंकित पाल
ब्यूरो चीफ : शेखर सिंह (तृप्ति प्रमाण)