जय भारत
दिनांक 31 जुलाई 2025, गुरुवार को कांदिवली पश्चिम स्थित जय भारत एसआरए सोसाइटी, न्यू लिंक रोड के परिसर में साई दर्शन श्री गृह निर्माण संस्था मर्यादित द्वारा निर्मित भव्य मंदिर में मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस पावन अवसर पर प्रमुख सहयोगी श्री हर्षराज वसंतराज सेठिया जी, मार्गदर्शक श्री राजू मिश्रा जी, एवं सौजन्य से श्रीमती कलिंदर शर्मा जी की उपस्थिति में कलश यात्रा निकाली गई।
यह यात्रा सोसाइटी से प्रारंभ होकर 4 नंबर दुर्गा माता मंदिर तक बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से संपन्न हुई। इसके पश्चात पूजा, हवन तथा प्रसाद वितरण समारोह हुआ।
साथ ही, भव्य महाभंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे परिसर में भक्ति, श्रद्धा और आनंद का वातावरण रहा।
रिपोर्टर: शिव कुमार विश्वकर्मा | तृप्ति प्रमाण से
जय श्री राम! जय माता दी!