[post_views]
चिंचोटी (पालघर), 28 जुलाई 2025 — महाराष्ट्र के पालघर जिले के चिंचोटी गोरातपाडा क्षेत्र में सोमवार को एक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा धार्मिक आस्था और शिवभक्ति का प्रतीक बनी रही। कावड़ यात्रा का शुभारंभ चिंचोटी गोरातपाडा स्थित महाकाल मंदिर से हुआ, जो गवलीपाड़ा, भाभीपाड़ा होते हुए तुंगारेश्वर महादेव मंदिर तक पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
इस आयोजन का सफल संचालन बजरंग मित्र मंडल एवं जय मां दुर्गा मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार रहे:
अध्यक्ष: सुरेंद्र यादव
उपाध्यक्ष: विकास गुप्ता
खजांची: राजेश कोरी
उपखजांची: मुन्ना अंसारी
कार्यालय प्रमुख: सुब्रोत चटर्जी
मुख्य अतिथि एवं सहयोग:
इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री कन्हैया बेटा भोईर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन बहुजन विकास अघाड़ी चिंचोटी विभाग के युवा कार्यकर्ताओं — माननीय श्री शरद विष्णू भगली और माननीय श्री भारत विष्णू भगली — के सौजन्य से संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट जन:
इस कावड़ यात्रा में अनेक गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
रत्नाकर सावंत, हंसराज गवारी, अजय धुमाल, सोनू कुमार, महेंद्र मलावाकर, दिनेश गवारी, अरुण घरत, शमीम शेख, विशाल भगली, रवि हडल, जयदीप गवली, रवि भगली और अशोक रावते।
श्रद्धालुओं के जयकारों, हर हर महादेव के घोष और शिवभक्ति से गूंजते माहौल में यह यात्रा अत्यंत शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुई।
📸 छायांकन: आयोजन के दौरान विविध स्थानों पर भक्तों की आस्था और उमंग को दर्शाते कई आकर्षक दृश्य देखने को मिले।
📝 रिपोर्टर: राजेश कोरी / तृप्ति प्रमाण
📍स्थान: चिंचोटी, पालघर, महाराष्ट्र