---Advertisement---

पालघर के नागरिकों की रेलवे मांगों को पूरा करने के लिए सांसद डॉ. हेमंत सवरा का आग्रह…

---Advertisement---

नई दिल्ली / मुंबई

पालघर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने पालघर जिल्ले के नागरिकों की लंबित रेलवे मांगों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा है।


👉 मुख्य मांगें

1️⃣ पालघर स्टेशन

पश्चिम रेलवे द्वारा सुझाए गए 12935/36 बांद्रा – सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 20941/42 बांद्रा – गाजीपुर एक्सप्रेस के ठहराव को तत्काल मंजूरी दी जाए।

नई 20495/96 जोधपुर – हडपसर (पुणे) एक्सप्रेस तथा 12971/72 बांद्रा – भावनगर एक्सप्रेस को पालघर में ठहराव की मंजूरी दी जाए।

2️⃣ बोईसर स्टेशन

औद्योगिक केंद्र होने के कारण हजारों यात्रियों की सुविधा के लिए 22634 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, 12218 केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 20924 गांधीधाम-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस, 19260 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस, 22475 हिसार-कोयंबटूर एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दी जाए।

22975/76 रामनगर एक्सप्रेस का ठहराव भी बोईसर में दिया जाए।

3️⃣ डहाणू रोड स्टेशन

लंबे समय से लंबित 12971/72 भावनगर – बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा 22901/02 उदयपुर – बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डहाणू रोड पर ठहराव को मंजूरी दी जाए।

4️⃣ पालघर में प्रीमियम ट्रेनों का ठहराव

पालघर जिला मुख्यालय के बढ़ते महत्व को देखते हुए 12009/10 शताब्दी एक्सप्रेस तथा 22961/62 वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव पालघर में दिए जाएं।

5️⃣ ट्रेनों में सुविधाएं

22953/54 गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा 12935/36 बांद्रा-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस में महिला यात्रियों के लिए अलग कोच तथा मासिक पास धारकों के लिए एमएसटी कोच आरक्षित किया जाए।

साथ ही, 12935/36 इंटरसिटी एक्सप्रेस का डहाणू रोड पर ठहराव मंजूर किया जाए।


👉 अन्य मांगें


📌

“पालघर जिल्ला तेजी से विकास कर रहा है और यहां के छात्र, नागरिक, कर्मचारी, श्रमिक तथा उद्यमियों की रेल यात्रा से संबंधित सुविधाओं को लेकर कई वर्षों से मांगें लंबित हैं। इन मांगों को जल्द से जल्द मंजूरी मिले, इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। रेल मंत्री जी ने सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखते हुए जनता की अपेक्षाओं को जल्द पूरा करने के लिए सहमति व्यक्त की है।”

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh