---Advertisement---

पालघर: मनोर थाने के प्रभारी रणवीर बयेस को जन्मदिन पर बधाई, कानून-व्यवस्था पर हुई सार्थक चर्चा ।

---Advertisement---

पालघर, — तृप्ति प्रमाण के पालघर ब्यूरो चीफ प्रमुख नितिन सातवी ने मनोर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी मा. श्री रणवीर बयेस को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर सातवी ने बयेस से मुलाक़ात कर मनोर परिसर तथा इसके अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति और उसे और मज़बूत बनाने के उपायों पर विस्तृत बातचीत की।

नितिन सातवी ने कहा कि स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और पुलिस के समन्वय से अपराध-नियंत्रण तथा यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने समुदाय-आधारित पहलों—जैसे पुलिस–जन संवाद, ट्रैफिक जागरूकता अभियान और युवाओं के लिए सकारात्मक गतिविधियों—को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया।

प्रभारी अधिकारी रणवीर बयेस ने बधाई और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मनोर थाना क्षेत्र में कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें और नियमों का पालन कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में साझेदार बनें।

तृप्ति प्रमाण की ओर से यह आशा व्यक्त की गई कि पुलिस और जनता की साझी पहल से मनोर व आसपास के इलाक़ों में शांति एवं सुरक्षा का माहौल और सुदृढ़ होगा।

— तृप्ति प्रमाण, पालघर ब्यूरो चीफ |

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh