---Advertisement---

पालघर में उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उप सभापति सुनील धानवा ने किया रक्तदान, दिया समाजसेवा का संदेश |

---Advertisement---

पालघर, 27 जुलाई:
आज शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख माननीय श्री. उद्धव बाळा साहेब ठाकरे जी के जन्मदिवस के अवसर पर पालघर जिला परिषद के उप सभापति मा. सुनील पांडुरंग धानवा साहेब ने मानवता और समाजसेवा का एक अद्वितीय उदाहरण पेश करते हुए रक्तदान किया।

इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और शिवसैनिकों की उपस्थिति में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। मा. उप सभापति धानवा साहेब ने कहा कि “उद्धव साहेब ने हमेशा समाजहित में काम करने की प्रेरणा दी है, और रक्तदान जैसा पुण्य कार्य उनके जन्मदिवस पर करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

उन्होंने यह भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा युवा रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में भाग लें और जरुरतमंदों की मदद करें।
इस पहल को पालघर जिले में काफी सराहना मिल रही है और यह संदेश दे रहा है कि किसी नेता का जन्मदिन केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाजसेवा के संकल्प का दिन बन सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh