---Advertisement---

पालघर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब तस्करी के खिलाफ निर्णायक कदम |

---Advertisement---

पालघर, 30 जून 2025 — पालघर जिले में अवैध कारोबार के उन्मूलन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री यतीश देशमुख द्वारा सभी पुलिस थाना प्रभारियों व स्थानीय अपराध शाखा को कठोर निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के तहत, घोलवड पुलिस स्टेशन ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है।

घटनाक्रम:
घोलवड पुलिस को सूचना मिली कि गुजरात राज्य से एक चार पहिया वाहन में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए वेवजी-झाई रोड पर सफेद रंग की क्रेटा कार (क्रमांक GJ15-CQ5695) को रोका गया।

तलाशी में चौंकाने वाले तथ्य:
वाहन चालक—मेहुनकुमार ईश्वर पटेल (उम्र 27 वर्ष), निवासी वलसाड, गुजरात—ने पूछताछ के दौरान भ्रामक जवाब दिए, जिससे पुलिस का संदेह बढ़ा। वाहन की तलाशी में ₹2,01,960 मूल्य की नकली अवैध शराब जब्त की गई, जिसे बिना लाइसेंस बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था। कुल जब्ती राशि ₹11,76,960 आँकी गई है।

कानूनी कार्रवाई और जांच:
घोलवड पुलिस स्टेशन ने आरोपी के विरुद्ध महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम की धारा 65 (अ) एवं (ई) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच वरिष्ठ अधिकारी के.जी. पवार के मार्गदर्शन में जारी है।

वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका:
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक श्री यतीश देशमुख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनायक नारले, उपविभागीय अधिकारी श्रीमती अंकिता कानसे, सपोनी साहेबराव काचरे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का सक्रिय मार्गदर्शन प्रमुख रहा।

संदेश:
यह कार्रवाई जिला पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वह अवैध गतिविधियों के प्रति सजग एवं कठोर है। ऐसे अभियान अपराधियों को स्पष्ट संदेश देते हैं कि पालघर में गैरकानूनी गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---