---Advertisement---

पालघर पुलिस ने नगर परिषद व नगर पंचायत चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था कसी, हथियार जमा प्रक्रिया पूर्ण |

---Advertisement---

राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक- तृप्ति प्रमाण

पालघर : आगामी 02 दिसंबर 2025 को होने वाले नगर परिषद और नगर पंचायत आम चुनावों को लेकर पालघर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों को पूरी तरह सुदृढ़ कर लिया है। जिले की पालघर, दहानू, जव्हार और वाडा नगर परिषद/नगर पंचायतों में मतदान प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जबकि मतगणना 03 दिसंबर 2025 को सम्पन्न होगी।

हथियार जमा प्रक्रिया—लगभग 100% अनुपालन

जिला कलेक्टर, पालघर द्वारा जारी आदेशानुसार लाइसेंस प्राप्त आग्नेयास्त्र जमा करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
अधिकार क्षेत्रवार स्थिति इस प्रकार है—

दहानू नगर परिषद : 47/47 हथियार जमा

जव्हार नगर परिषद : 27/27 हथियार जमा

वाडा नगर पंचायत : 123/123 हथियार जमा

पालघर नगर परिषद : 118 में से 114 हथियार जमा
शेष 4 लाइसेंसधारकों को स्पोर्ट्स व सुरक्षा के आधार पर नियमानुसार छूट दी गई है।

मतदान की शांतिपूर्ण प्रक्रिया हेतु भारी पुलिस बल तैनात

कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने और मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न करने के लिए पालघर जिला पुलिस ने व्यापक फोर्स तैनात किया है। इसमें शामिल हैं

1 पुलिस अधीक्षक

1 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

5 उप-विभागीय पुलिस अधिकारी

8 पुलिस निरीक्षक

36 एपीआई/पीएसआई

424 पुलिस अमलदार

240 होमगार्ड

3 RCP प्लाटून

2 SRPF की टुकड़ियाँ

4 एसडीपीओ स्ट्राइकर

3 रिज़र्व स्ट्राइकर दल

यह व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त जिले में शांति, सुव्यवस्था और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करेगा।

एसपी यतीश देशमुख की मतदाताओं से अपील—शांतिपूर्वक मतदान करें

पालघर जिला पुलिस अधीक्षक श्री यतीश देशमुख ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें तथा प्रशासन को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ऐसी गतिविधि से बचें जिससे कानून-व्यवस्था बाधित हो सकती हो।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh