आगामी चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं का संकल्प — “हर स्थानीय संस्था में भगवा लहराएँगे!”
डहाणू (जिला पालघर)।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना के मुख्य नेता माननीय एकनाथजी शिंदे के आदेशानुसार डहाणू के दशश्री माळी सभागृह में संगठन सुदृढ़ीकरण एवं आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं तथा नगर परिषद चुनावों की तैयारी हेतु शिवसेना की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक का नेतृत्व शिवसेना डहाणू विधानसभा जिल्हा प्रमुख कुंदन संखे ने किया।
मुख्य अतिथियों में विधायक रविंद्र फाटक, उपनेता निलेश सांबरे, विधायक राजेंद्र गावित, जगदीश धोडी, राजेश शहा, मनीषा निम्हकर, जिल्हा संघटक वैदेही वाढण सहित अनेक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सरपंच एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में स्थानीय समस्याओं व संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए यह संकल्प दोहराया गया कि
“शिवसेना (शिंदे गुट) केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि जनसेवा का सशक्त आंदोलन है; आने वाले चुनावों में हर पंचायत व नगर परिषद में भगवा लहराना हमारा लक्ष्य है।”
इस अवसर पर विभिन्न दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में प्रवेश कर संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया।
कार्यक्रम के समापन पर कार्यकर्ताओं ने “एकनाथ शिंदे जिंदाबाद” के नारों से सभागार गूंजा दिया, जिससे संगठन में जोश और नवचेतना स्पष्ट रूप से झलकी।
शिवसेना का संदेश स्पष्ट — जनता के हक़ के लिए खंबीरपणे लढा आणि प्रत्येक संस्थेत भगवा फ