---Advertisement---

“श्री बाला जी महाराज की भव्य झांकी नगर में निकली, महाआरती के साथ हुआ समापन”

---Advertisement---

संवाददाता: अंकित पाल, तृप्ति समाचार
स्थान: मुरादाबाद।

श्री बाला जी महाराज भक्तजन सेवा समिति (ट्रस्ट) के तत्वावधान में आयोजित की गई भव्य झांकी नगरवासियों के लिए आस्था, भक्ति और उत्साह का केंद्र बनी। झांकी का शुभारंभ ताड़ी खाने से हुआ और यह बुध बाजार, टाऊन हॉल, कोतवाली होते हुए गुरहट्टी तक पहुँची।

भक्तों के जयकारों और भक्ति गीतों से गूंजते वातावरण में झांकी आगे बढ़ी और बाला जी महाराज मंदिर, कोर्ट रोड पर पहुंचने के बाद महाआरती का आयोजन हुआ। महाआरती के पश्चात झांकी का समापन जैन धर्मशाला, घास मंडी पर किया गया।

मुख्य सचिव वरुण सक्सेना जी ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य समाज में श्रद्धा, सेवा और सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखना है। श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया।

भक्तजनों के लिए यह झांकी आस्था का प्रतीक बनी रही और पूरे नगर में भक्ति का माहौल व्याप्त रहा।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---