पालघर–टाकवहाल संवाददाता | राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक – तृप्ति प्रमाण
टाकवहाल जिला परिषद मराठी स्कूल में 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बालदिवस के रूप में खास उत्साह के साथ मनाई गई। बच्चों द्वारा भाषण, रैली और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
दिन का प्रमुख आकर्षण रहा—पहली कक्षा के विद्यार्थियों को दप्तर और चॉकलेट वितरण, जो चांदिवली (मुंबई) स्थित चैरिटेबल ट्रस्ट की मीना बेसियन तथा शिक्षिका सुवर्णा देशमुख वडगणे और शिक्षक राजेंद्र वडगणे के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया गया। नन्हे बच्चों के चेहरों पर इस दौरान खुशी साफ झलकती दिखाई दी।
अंगणवाड़ी कार्यकर्ती सुरेखा रावते, अभिभावकवर्ग और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसी मौके पर माताओं के लिए निपुण महाराष्ट्र अभियान का जागरूकता सत्र भी आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों की मूलभूत साक्षरता व संख्याज्ञान को सुदृढ़ करने पर मार्गदर्शन दिया गया।
टाकवहाल में आयोजित यह बालदिवस कार्यक्रम शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सहभागिता का प्रभावी संदेश देता हुआ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।