पालघर :
तारापुर-बोईसर औद्योगिक क्षेत्र की रेमी ग्रुप ऑफ कंपनीज (प्लॉट क्र. N-211/1) में मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 3:40 बजे एसी मरम्मत के दौरान हुए भीषण विस्फोट में दो श्रमिक — अतिक खान और वसीम सलमानी — गंभीर रूप से झुलस गए।
दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वसीम सलमानी को वापी सिटी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।
कंपनी के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि “एसी सर्विसिंग के दौरान गैस दबाव बढ़ने से विस्फोट हुआ”, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि श्रमिकों के पास आवश्यक सुरक्षा उपकरण नहीं थे।
राष्ट्रीय पैंथर्स आघाड़ी ने प्रशासन से घटना की संपूर्ण जांच, दोषियों पर कठोर कार्रवाई और झुलसे श्रमिकों को पूर्ण मुआवज़ा व उपचार सहायता देने की मांग की है।
संगठन ने कहा कि “औद्योगिक सुरक्षा केवल कंपनी नहीं, बल्कि प्रशासन की भी जिम्मेदारी है। बार-बार हो रही दुर्घटनाएँ गंभीर लापरवाही का परिणाम हैं।”
इस अवसर पर संगठन के प्रमुख अविश राऊत, जिलाध्यक्ष संतोष कांबळे, कोषाध्यक्ष भरत महाले, तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।