---Advertisement---

विरार में जय द्वारकाधीश मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा, जगद्गुरु शंकराचार्य ने दिया आशीर्वाद |

---Advertisement---

शिरगांव, विरार (पूर्व), 26 नवंबर 2025

विरार (पूर्व) के शिरगांव स्थित जय द्वारकाधीश मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह बुधवार, 26 नवंबर 2025 को संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मूर्ति स्थापना, कपाट उद्घाटन तथा जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के ‘1008’ शीर्षक वाले प्रवचन समारोह में हज़ारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम शाम 4 बजे, विवा आर्किटेक्चर कॉलेज के निकट स्थित मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। मंदिर का उद्घाटन माननीय विधायक श्री हितेंद्र विष्णु ठाकुर जी ने अपनी पत्नी सुश्री प्रवीणा ठाकुर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनकी पवित्र इच्छा पूर्ति हेतु किया।

यह मंदिर प्राचीन नागर शैली में सांस्लोक पद्धति के अनुसार निर्मित किया गया है। इसके निर्माण में श्री ठाकुर जी का 100 प्रतिशत योगदान रहा है। उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, खेल और सामाजिक विकास के क्षेत्र में निरंतर योगदान दिया है।

मंदिर की प्रमुख विशेषताएँ:

  • 56 सीढ़ियाँ एवं प्रवेश द्वार पर गरुड़ स्तंभ
  • भीतरी स्तंभों पर श्रीकृष्ण के 24 अवतार व 9 दिशाओं की देवियों की उत्कीर्ण छवियाँ
  • गर्भगृह में श्री द्वारकाधीश, बायीं ओर श्री गणेश व दाहिनी ओर श्री एकविदा माता
  • हर वर्ष 21 मार्च23 सितंबर को सूर्य की किरणें सीधे मूर्ति पर पड़कर प्राकृतिक अभिषेक का दिव्य दृश्य बनाती हैं
  • प्रदक्षिणा मार्ग पर भगवान के 108 नाम व श्रीकृष्ण की 18 लीलाएँ
  • 52 गज लंबा ध्वज, जो 12 राशियों, 9 नक्षत्रों व 27 तारामंडलों का प्रतीक है

इस पवित्र स्थल पर आने वाले प्रत्येक भक्त को आध्यात्मिक शांति व स्वास्थ्य की प्राप्ति की कामना की जाती है।

जय द्वारकाधीश!


रिपोर्ट: विकाश गुप्ता | ब्यूरो चीफ: राजेश कोरी | स्रोत: तृप्ति प्रमाण

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh