---Advertisement---

अमेरिका के वर्जीनिया में दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या

---Advertisement---

वॉशिंगटन:

अमेरिका के वर्जीनिया स्थित एकोमैक काउंटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें गुजरात के मेहसाणा जिले के कनोड़ा गांव के पटेल परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों में 56 वर्षीय पिता और उनकी 24 वर्षीय बेटी शामिल हैं. यह घटना तब हुई जब एक अश्वेत व्यक्ति ने उनके स्टोर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की. 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी रात के समय शराब खरीदने के लिए स्टोर में आया था. मृतक के भाई ने बताया कि संदिग्ध ने पहले खरीदारी करने का प्रयास किया, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद उसने गोली चला दी. इस हमले में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. 

गौरतलब है कि अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे भारतीय समुदाय में चिंता का माहौल है. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---