---Advertisement---

एमपीएस नाइट राइडर्स ने जीता मिनी आईपीएल सीजन 2 का फाइनल, कुशाग्र बने मैन ऑफ़ द सीरीज |

---Advertisement---

मॉडर्न पब्लिक स्कूल, 5 जून 2025:
मॉडर्न पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली में आयोजित मिनी आईपीएल सीजन 2 के फाइनल मुकाबले में एमपीएस नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रुक्मणि चैलेंजर्स को 76 रनों से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की।

फाइनल मैच में एमपीएस नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इस पारी में कुशाग्र ने 63 गेंदों पर 67 रन और अमोघ ने 38 गेंदों पर 29 रन बनाए।
गेंदबाजी में अरीब और मोहम्मद अरीब ने कुल मिलाकर 5 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रुक्मणि चैलेंजर्स की पूरी टीम महज़ 109 रनों पर सिमट गई।
उनके लिए अरीब कमाल ने 59 गेंदों पर 43 रन बनाए, जबकि फैज़ ने 21 गेंदों पर 16 रनों का योगदान दिया।
एमपीएस की ओर से कुशाग्र ने 4 और कृष्णा ने 3 विकेट लिए।

🏆 टूर्नामेंट के मुख्य अवार्ड्स:
मैन ऑफ़ द मैच : कुशाग्र (4 विकेट)
गेम चेंजर : कृष्णा (3 विकेट)
बेस्ट बल्लेबाज : हितेश (234 रन)
बेस्ट गेंदबाज : कुशाग्र (17 विकेट)
मैन ऑफ़ द सीरीज : कुशाग्र (+224 रन)
बेस्ट फील्डर : अयान सुधाकर
अमेजिंग प्लेयर : कृष्ण जोशी
🎖️ अतिथि सम्मानित करने के लिए मौजूद रहे:
इस मौके पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री सऊद आलम , सुशील , प्रधानाचार्य शकील , बदरुद्दीन सिद्दिकी , अभिषेक , प्रांशु जोशी , विजय गुप्ता , गुरप्रीत सिंह दुआ , उमेर , पंकज भटनागर , नावेद सिद्दिकी , मिर्जा दानिश आलम , IPL खिलाड़ी मोहसिन खान , श्रीकान्त शर्मा , रोहित चौधरी आदि मौजूद रहे।

📸 टूर्नामेंट की छवि:
टूर्नामेंट की यह शानदार छवि शेखर सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh