वार्ड 34 रामगंगा विहार एवं वार्ड 07 नया गांव में ‘मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के अंतर्गत जनता संवाद
मुरादाबाद: नगर निगम मुरादाबाद के ब्रांड एंबेसडर एडवोकेट प्रदीप सक्सेना ने स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के अंतर्गत “मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी—संवाद से समाधान और सफलता की ओर” कार्यक्रम के तहत वार्ड 34 (रामगंगा विहार) और वार्ड 07 (नया गांव) का दौरा किया।
इस दौरान वे क्षेत्रवासियों से सीधे संवाद में शामिल हुए और स्थानीय समस्याएं सुनीं। नागरिकों ने शिकायत की कि पार्कों में घास अत्यधिक उग आई है और नालियों पर अतिक्रमण के कारण सफाई व्यवस्था बाधित हो रही है, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है।
क्षेत्र की प्रमुख समस्या साईं मंदिर बाली रोड की जर्जर हालत भी उजागर की गई, जो वर्षों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, केवल मिट्टी डालकर अस्थायी समाधान किया जा रहा है जबकि यह सड़क कालोनी के लिए मुख्य मार्ग है।
इस संबंध में क्षेत्र के जेई शिवकुमार को अवगत कराया गया है और उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
कार्यक्रम के अंत में अनुपम पार्क, वार्ड 34 में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया, जिससे स्वच्छ और हरा-भरा मुरादाबाद बनाने का संदेश दिया गया।
एडवोकेट प्रदीप सक्सेना, ब्रांड एंबेसडर, नगर निगम मुरादाबाद ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने वार्ड की समस्याओं और समाधान की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, तभी शहर की वास्तविक प्रगति संभव है।
🖊 तृप्ति प्रमाण
📍 ब्यूरो चीफ
📰 खास रिपोर्ट: शेखर सिंह (रिपोर्टर: अंकित पाल)