---Advertisement---

दुबई से लौटा बेटा मुंबई एयरपोर्ट से रहस्यमयी ढंग से लापता – बुज़ुर्ग पिता की गुहार, पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल”|

---Advertisement---

कुशीनगर: जिले के होरलापुर गांव निवासी घनश्याम मिश्र अपने बुढ़ापे के सहारे बेटे विपिन मिश्र (25 वर्ष) के लापता होने से पूरी तरह टूट चुके हैं।

विपिन मिश्र विदेश (दुबई) में काम करता था। जानकारी के अनुसार वह 30 अक्टूबर 2024 को दुबई से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, लेकिन उसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं मिला।

परिवार ने खुद मुंबई जाकर खोजबीन की, स्थानीय थाने में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अब तक पुलिस की तरफ से किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

विपिन का हुलिया – रंग गोरा, लंबाई लगभग 5 फुट – बताते हुए पिता ने मीडिया से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को खोजकर लाया जाए।

बुज़ुर्ग पिता का कहना है –
“हमारा बेटा ही हमारा सहारा है, बुजुर्ग होने के कारण बार-बार मुंबई जाकर पुलिस चौकी में दौड़-धूप नहीं कर सकते। अब तो बस यही आस है कि मीडिया और प्रशासन हमारी मदद करे, हमें हमारे बेटे का पता बताए।”

इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। गांव में रिश्तेदार और पड़ोसी भी सहमे हुए हैं। हालात इतने दर्दनाक हैं कि परिवार की व्यथा सुनकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं।

तृप्ति प्रमाण
रिपोर्टर: विकाश गुप्ता।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---