---Advertisement---

वसई-विरार की राजनीति में भूचाल! बीवीए व उद्धव सेना के नेता भाजपा में शामिल |

---Advertisement---

वसई-विरार, नवंबर 2025 — आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले वसई-विरार की राजनीतिक तस्वीर में आज बड़ा बदलाव आया है। बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) और उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) के कई पूर्व नगरसेवक, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया।

इस भव्य पार्टी प्रवेश समारोह में वसई पूर्व विधायक स्नेहाताई पंडित दुबे तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे। इस कदम से भाजपा की स्थानीय स्तर पर ताकत में नाटकीय वृद्धि हुई है, जबकि बाविया और उबाथा गुटों को करारा झटका लगा है।

प्रवेश करने वालों में पूर्व नगरसेविका शकुंतलाताई शेलके, गणेश धूमल, नागेश शेलके तथा उबाथा समूह की ओर से शशिकांत आवेके और आकाश मालेकर प्रमुख हैं।

भाजपा ने अवसर का लाभ उठाते हुए वसई-विरार के सर्वांगीण विकास के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बड़ा सामूहिक प्रवेश आगामी नगर निगम चुनावों में भाजपा के लिए “गेम-चेंजर” साबित हो सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh