राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक तृप्ति प्रमाण
गुप्त सूचना पर वन विभाग की सटीक कारवाई
पालघर – डहाणू
पालघर जिले के डहाणू वन विभाग ने गुप्त जानकारी के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस छापेमारी में दापचरी क्षेत्र से खैर की अवैध लकड़ी का बड़ा भंडार पकड़ा गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई उधवा व धानिवरी वन पथक ने की, जिसे वनपाल योगेश कुलकर्णी (सिलोंडा) और विजय पाटील (धानिवरी) के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
दोनों अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंबई–अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट दापचरी दुग्ध प्रकल्प के पास कुछ लोगों द्वारा खैर वृक्षों की अवैध कटाई कर लकड़ी का भंडारण किया गया है।
सूचना मिलते ही पूरी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया और तीन पिकअप वाहनों के बराबर लकड़ी का अवैध साठा जब्त किया।
जब्त की गई लकड़ी को डहाणू वन परिक्षेत्र कासा अंतर्गत सरकारी लकड़ी बिक्री केंद्र भराड में जमा कराया गया है। इस मामले में यह जांच की जा रही है कि यह लकड़ी कहां से लाई गई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी सागर आरडेकर, वनपाल विजय पाटील, योगेश कुलकर्णी, मोडगांव वनपाल विक्रांत सोनावने, तथा वनरक्षक संजू भुसारा, सुनील पवार, प्रवीण व दिनेश वाळू, किरण विल्हात, गुरुनाथ गांगोडे, राजेश बोबा, भिवा दळवी, लक्षी गोरखाना, लक्ष्मण थोरात, बंधु पराड लक्ष्मण दळवी, कान्हा वेडगा और राजेश घरत का सक्रिय सहयोग रहा।
वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध वृक्ष कटाई करने वालों में अफरातफरी मच गई है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की तत्परता और निष्ठा की सराहना की है।