डहाणू में आवारा पशुओं की समस्या पर CPI(M) की पहल — प्रशासन ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
डहाणू (जिला पालघर), 13 अक्टूबर 2025
सड़कों पर बढ़ती आवारा पशुओं की समस्या से नागरिकों को हो रही असुविधा और दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने प्रशासन के समक्ष यह मुद्दा गंभीरता से उठाया।
CPI(M) के प्रतिनिधिमंडल ने उपविभागीय अधिकारी श्री विशाल खत्री से मुलाकात कर स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में कई ठोस सुझाव प्रस्तुत किए गए —
सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की गरदन पर रेडियम पट्टे लगाने का प्रस्ताव, ताकि रात में दुर्घटनाएँ रोकी जा सकें।
पशु मालिकों की पहचान कर, उन पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की मांग।
गौरक्षकों की जवाबदेही तय करने और नसबंदी अभियान को गति देने की अनुशंसा।
प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि दोषियों के विरुद्ध कल से ही कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
इस अवसर पर CPI(M) के तालुका सचिव कॉ. रडका कलांगडा, जिलाध्यक्ष कॉ. चंद्रकांत घोरखना, जनवादी महिला संघटना की जिलासचिव कॉ. लहानी दौडा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पार्टी ने मांग की कि प्रशासन शीघ्र ही ठोस व्यवस्था लागू करे, जिससे नागरिकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सामान्य बनी रहे