डहाणू विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना की ताकत लगातार बढ़ रही है। सोमवार, 27 अक्टूबर को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों सर्वदलीय कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में प्रवेश कर पार्टी को नया जनाधार प्रदान किया। यह प्रवेश कार्यक्रम पालघर जिल्हा प्रमुख कुंदन संखे की उपस्थित में शासकीय बांधकाम विभाग, डहाणू में संपन्न हुआ।
जिल्हा प्रमुख संखे ने कहा कि नगर परिषद से लेकर पंचायत समिति तक शिवसेना का भगवा झंडा लहराना ही लक्ष्य है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता तक पार्टी की योजनाएं पहुँचाने का आवाहन किया।
सहसंपर्क प्रमुख केदार काळे ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को स्थानीय स्तर पर जनता का विश्वास जीतने के लिए सक्रिय रहना चाहिए।
इस अवसर पर युवासेना जिलाध्यक्ष साईराज पाटील, समीर सागर, राजू माछी, सुनील इभाड, हेमंत धर्ममेहेर, डॉ. आदित्य अहिरे, रमेश पाटील, रूपजी कोल, कल्पेश भावर, मिलिंद मावळे सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, नागरिकों का असंतोष और सर्वदलीय कार्यकर्ताओं का यह बड़ा प्रवेश आगामी स्थानीय चुनावों में शिवसेना के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।