---Advertisement---

ईद उल अज़हा: मुरादाबाद की ईदगाह में भव्य नमाज, शांति और एकता के लिए की गई दुआ |

---Advertisement---

डीएम-एसएसपी सहित प्रशासन ने सुनिश्चित की सुरक्षा, ईदगाह को सेक्टर में बांटकर संभाली भीड

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) — ईद उल अज़हा की नमाज आज यहां की मुख्य ईदगाह में बड़े ही धार्मिक उत्साह के साथ अदा की गई। इस दौरान नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली ने नमाज की अगुआई की। नमाज के बाद क़ौम की तरक्की, देश में शांति और आपसी भाईचारे के लिए दुआएं की गईं।

ईदगाह में हजारों की संख्या में नमाजियों ने शिरकत की। इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारी की थी। ईदगाह को कई सेक्टर में बांटकर भीड़ को नियंत्रित किया गया। डीएम और एसएसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी नमाज से पहले ही मौके पर मौजूद थे और स्थिति का जायजा लिया।

नमाज के बाद दुआओं में देश की अखंडता, समाज में सौहार्द्र और आपसी एकता के लिए खास दुआएं की गईं। नमाजियों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी दी और पारिवारिक स्तर पर त्योहार का आनंद लिया।

इस तरह मुरादाबाद की ईदगाह न केवल ईमान का केंद्र बनी रही, बल्कि शांति और सद्भाव का संदेश देती रही।


शेखर सिंह
तृप्ति प्रमाण

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---