मुरादाबाद। पश्चिमांचल की पैरा एथलीट कु० फातिमा खातून ने न्यू दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जैवलिन थ्रो स्पर्धा में सिल्वर मेडल और डिस्क थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा, उन्होंने 2nd खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में भी दमदार प्रदर्शन किया और जैवलिन थ्रो एवं डिस्क थ्रो, दोनों स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल हासिल किए।
उनकी इस उपलब्धि पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि निगम के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।
फातिमा खातून मेरठ के राधना किठौर की निवासी हैं और विद्युत जनपद वितरण खंड- मेरठ में कैम्प असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर स्पोर्ट्स ऑफिसर अलका तोमर, बिजेंद्र सिंह, राजेश चौधरी, मांगे राम सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।