पालघर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब ओवरहेड वायर (विद्युत तार) अचानक टूटकर ट्रेन पर गिर पड़ा, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। यह हादसा बांद्रा से अजमेर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से एक पर ट्रैक बदलने के दौरान हुआ। हादसे के बाद पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और यात्री दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ओवरहेड तार ट्रेन पर गिरा, तेज़ धमाके के साथ चिंगारियाँ उड़ने लगीं। घटना से डरकर कई यात्री ट्रेन से कूद गए। एक पुरुष यात्री ने बताया, “ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, तभी धमाके की आवाज़ आई। हमने देखा कि कोई व्यक्ति नीचे से वीडियो बना रहा था। वहां से चिंगारियाँ निकल रही थीं और लोग घबराए हुए थे।”
रेलवे प्रशासन यात्रियों से ट्रेन के अंदर ही बने रहने की अपील करता रहा, लेकिन डर के कारण कई यात्री बाहर निकल आए। कुछ यात्रियों ने यात्रा को असुरक्षित बताते हुए सवाल उठाए कि क्या बारिश में ऐसी स्थिति में सफर करना ठीक है?
घटना के बाद अप और डाउन दोनों रूट की ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। दो लोकल ट्रेनें और एक लंबी दूरी की ट्रेन फिलहाल विरार स्टेशन पर रुकी हुई हैं। पश्चिम रेलवे के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और ओवरहेड तार की मरम्मत युद्ध स्तर पर जारी है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, जब तक डीजल इंजन मौके पर नहीं पहुंचता, तब तक दोनों लाइनें बंद रहेंगी। इस हादसे का असर गुजरात और मुंबई की ओर जाने वाली सभी लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों पर पड़ा है।
हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन यात्री सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। रेलवे प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिया है।