---Advertisement---

पालघर: शिवसेना नेता अशोक ढोडी हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 7 की गिरफ्तारी |

---Advertisement---

पालघर, 13 जून: महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिवसेना नेता अशोक ढोडी के अपहरण और हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज भवरसिंह राजपूत (34) के रूप में हुई है, जिसे ठाणे जिले के शाहपुर क्षेत्र से गुरुवार को पकड़ा गया। इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें अशोक ढोडी के सगे भाई अविनाश ढोडी का नाम भी शामिल है। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक, 52 वर्षीय अशोक ढोडी 19 जनवरी को अचानक लापता हो गए थे। जांच के दौरान पुलिस को उनकी कार गुजरात स्थित एक पानी से भरी खदान में मिली, जिसमें उनका शव बरामद हुआ।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अशोक और उनके भाई अविनाश के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। अशोक ने वेवजी ग्राम पंचायत में अविनाश के घर के पट्टे को रद्द कराने के लिए आवेदन दिया था, जिसके चलते अविनाश को घर खाली करना पड़ा। इसी रंजिश में यह अपराध अंजाम दिया गया।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---