---Advertisement---

फडणवीस ने किया ‘धरती आबा अभियान’ का शुभारंभ – आदिवासी युवाओं को मिलेगी रोजगार की नई दिशा |

---Advertisement---

पालघर, 16 जून: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को पालघर में केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की आधिकारिक शुरुआत की। इसका उद्देश्य आदिवासी समुदाय के युवाओं को भविष्य के अवसरों के लिए तैयार करना है, खासकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) सहित आधुनिक कौशलों में प्रशिक्षण देकर।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की और राज्य के 32 जिलों में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

उद्योगों के साथ MoU, AI पर विशेष ध्यान

कार्यक्रम में उद्योग-विशेषज्ञों के साथ कौशल विकास के लिए विभिन्न समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि 57 कंपनियां इस पहल में शामिल हुई हैं, जिनके सहयोग से युवाओं को आधुनिक कौशलों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें AI, मशीन ऑपरेशन, क्रेन ऑपरेशन समेत कई उभरते क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

यह पूरा कार्यक्रम सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

क्रेन ऑपरेटर प्रशिक्षण: देश की पहली तरह की पहल

मुख्यमंत्री ने बताया कि वाढवण बंदरगाह के विकास को देखते हुए यहां के युवाओं के लिए क्रेन ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जो देश में अपनी तरह का पहला प्रयास है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बंदरगाह विकास से उत्पन्न होने वाली नौकरियों का लाभ स्थानीय निवासियों को ही मिले।

महाराष्ट्र बांस मिशन की भी शुरुआत

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र बांस मिशन की भी शुरुआत की। इसका उद्देश्य आदिवासी क्षेत्रों में बांस की खेती को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदायों के लिए आय के नए साधन विकसित करना है।

आदिवासी विरासत को सम्मान

मुख्यमंत्री ने इस अभियान को आजादी के बाद आदिवासी समुदाय के लिए सबसे बड़ी पहल बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की कि उन्होंने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को लंबे समय बाद सम्मान दिलाया है और उनकी विरासत को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया है।

फडणवीस ने कहा, “भविष्य की नौकरियों के लिए केवल डिग्री नहीं, बल्कि व्यावहारिक कौशल भी जरूरी हैं। हमने AI और अन्य उभरते क्षेत्रों में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है ताकि हमारे युवा इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में आगे बढ़ सकें।”

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---