मुंबई । बालीवुड अभिनेता आमिर खान की अपनी अगली फिल्म सितारे जमीन पर की सफलता को लेकर थोड़े चिंतित नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आमिर ने माना कि भले ही फिल्म की कहानी उन्हें बेहद पसंद है, लेकिन मौजूदा दौर में दर्शकों की प्राथमिकताओं को देखकर उन्हें इसकी बॉक्स ऑफिस पर सफलता को लेकर संदेह है। एक खास बातचीत में आमिर खान ने कहा कि यह एक कॉमेडी फिल्म है, लेकिन फिलहाल दर्शकों की रुचि एक्शन फिल्मों में अधिक है। उन्होंने कहा, “आज जब मैं फिल्म को देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं उससे खुश हूं। जो कहानी हम कहना चाहते थे, वो हमने बना ली है। लेकिन क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काम करेगी? इसका मुझे कोई आइडिया नहीं है।”आमिर ने अपने करियर के अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनकी कई फिल्में ऐसे समय पर रिलीज हुईं जब उस शैली की फिल्में दर्शकों को आकर्षित नहीं कर रही थीं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “जब गजनी रिलीज हुई थी, वो एक एक्शन फिल्म थी, लेकिन उस वक्त दर्शक एक्शन में खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। अब मेरी नई फिल्म एक भावनात्मक कॉमेडी है, लेकिन अब सब एक्शन फिल्में देखना चाहते हैं।” मुझे डर है कि कहीं मेरी फिल्म उस ट्रेंड से बाहर ना हो जाए।” हालांकि आमिर खान को उम्मीद है कि सितारे जमीन पर की भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी दर्शकों के दिल को छू सकेगी। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि ये एक बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो लोगों से गहराई से जुड़ेगी। यही मेरी सबसे बड़ी उम्मीद है।” उन्होंने चिंता जताई कि उनकी फिल्मों की टाइमिंग अक्सर विपरीत ट्रेंड के साथ टकरा जाती है। आमिर ने कहा, “जब मेरी कॉमेडी फिल्म आती है, तब एक्शन फिल्में चलती हैं। पिछले एक साल की लगभग 12 फिल्में एक्शन बेस्ड थीं और सबने शानदार प्रदर्शन किया है।
सितारे जमीन पर को लेकर चिंतित हैं आमिर खान |
Updated On: June 12, 2025 9:37 pm

---Advertisement---