---Advertisement---

तलासरी में उद्योग-अनुकूल नवीन अल्पकालिक व्यावसायिक पाठ्यक्रम का शुभारंभ|

---Advertisement---

तलासरी (पालघर): कैप्टन विनायक गोरे (आदिवासी) शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तलासरी में “मध्य उद्योग-संरेखित एवं नवीन अल्पकालिक व्यावसायिक पाठ्यक्रम” का शुभारंभ विधायक कॉ. विनोद निकोले के हाथों संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में श्री किशोर चौधरी (प्लांट हेड, टीम इंडिया लिमिटेड), श्री सुभाष डोल्हारे, श्री अजित नार्वेकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संस्थान की प्राचार्या श्रीमती सायली अशोक पाटील ने बताया कि यह पाठ्यक्रम वर्तमान उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया गया है, जिससे ग्रामीण एवं आदिवासी युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

जिला व्यावसायिक शिक्षा अधिकारी श्री महेशकुमार सिडाम ने कहा कि राज्य शासन और उद्योग जगत के सहयोग से इस पहल के माध्यम से युवा वर्ग आत्मनिर्भर बनेगा और उन्हें बाजार के अनुकूल कौशल प्राप्त होगा।

विधायक कॉ. विनोद निकोले ने अपने संबोधन में कहा, “आज के युग में केवल सैद्धांतिक ज्ञान काफी नहीं है। व्यावहारिक दक्षता और उद्योग-आधारित कौशल शिक्षा ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर सकती है।”

इस कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्रों की बड़ी संख्या ने भाग लिया।

इस पहल से तलासरी तथा आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए कौशल-आधारित शिक्षा और रोजगार के नए द्वार खुलने की आशा जताई जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh