---Advertisement---

वसई पूर्व के ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत पर नगरसेविका प्रीती म्हात्रे के नेतृत्व में ठिय्या आंदोलन |

---Advertisement---

वसई पूर्व के कामण, देवदल, कोल्ही और चिंचोटी जैसे ग्रामीण इलाकों में गंभीर जलसंकट को लेकर नगरसेविका सौं. प्रीती दिनेश म्हात्रे के नेतृत्व में प्रभाग जी कार्यालय पर ठिय्या आंदोलन किया गया।

आंदोलन के दौरान ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका की ओर से सहायक आयुक्त निलेश म्हात्रे ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इनमें शामिल हैं:

गांव की विहीर (कुंआ) की सफाई कर पाणी टैंकर द्वारा जलापूर्ति शुरू करना

26 स्थानों पर बोरिंग (हैंडपंप) की सुविधा उपलब्ध कराना

कामण लघु पाटबंधारे योजना को सुलभ और प्रभावी बनाना

दलित वस्ती योजना की शुरुआत करना

28 अप्रैल तक सूर्या प्रकल्प से गांव में जगह-जगह स्टैंड पोस्ट द्वारा पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना

इन मांगों को मानने के बाद आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया। हालांकि, ग्रामस्थों की ओर से मा. सरपंच ऍड. दिनेश म्हात्रे ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर 28 अप्रैल तक सूर्या प्रकल्प के माध्यम से जलापूर्ति शुरू नहीं हुई, तो अगला आंदोलन और भी व्यापक रूप में किया जाएगा।

रिपोर्टर : विकास गुप्ता वसई चिंचोटी

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh