---Advertisement---

महाराष्ट्र राज्य के जिला पालघर में तंबाकू उत्पादों का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई |

---Advertisement---

कुल ₹23,53,488/- का प्रतिबंधित माल जब्त
स्थानीय अपराध शाखा, पालघर द्वारा की गई सफल कार्यवाही

महाराष्ट्र राज्य के जिला पालघर में अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री यतीश देशमुख द्वारा जारी सख्त निर्देशों के पालन में स्थानीय अपराध शाखा, पालघर ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई अंजाम दी है।

दिनांक 04/10/2025 को स्थानीय अपराध शाखा, पालघर को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक टाटा इंट्रा पिकअप (क्रमांक MH04-MH-5853) में गुजरात से मुंबई की ओर अवैध रूप से तंबाकू उत्पादों की बड़ी खेप लाई जा रही है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुंबई–अहमदाबाद राजमार्ग पर चिल्लार फाटा, मनोर, जिला पालघर के समीप जाल बिछाया। कुछ समय बाद संदिग्ध वाहन आते हुए दिखाई दिया। वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की गई।

चालक ने अपना नाम मोहम्मद इबरान मोहम्मद रुस्तम अंसारी (उम्र 30 वर्ष), निवासी रावजीनगर, सखाराम की बिल्डिंग, चौथी मंजिल, कल्याण रोड, भिवंडी (जिला ठाणे) बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें प्रतिबंधित सुगंधित पान मसाला और अन्य तंबाकू उत्पाद बरामद किए गए।

पुलिस जांच में यह सामने आया कि उक्त माल अहमदाबाद (गुजरात) से नवा (मुंबई) ले जाया जा रहा था। बरामद तंबाकू उत्पादों की कुल कीमत ₹17,53,488/- तथा वाहन सहित कुल मूल्य ₹23,53,488/- आंका गया।

इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध मनोर पुलिस स्टेशन में गु.र.नं. 270/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 123, 223, 274, 275 तथा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक (बिक्री पर निषेध और प्रतिबंध) विनियम, 2011 की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की जांच पो.नि. रवींद्र वानखेड़े, स्थानीय अपराध शाखा, पालघर द्वारा की जा रही है।

यह कार्रवाई श्री यतीश देशमुख (पुलिस अधीक्षक, पालघर) एवं श्री विनायक नारले (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पालघर) के मार्गदर्शन में पो.नि. प्रदीप पाटिल, पो.उ.नि. रोहित खोत, पो.हे.वा. संजय ढांगरा, पो.ना. कल्याण केंगर, तथा पो.म. संदीप राजगुरे (स्थानीय अपराध शाखा, पालघर) की टीम द्वारा क

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---
Rajesh