---Advertisement---

“भक्ति, श्रद्धा और परंपरा का संगम: मुरादाबाद में देवगुरु बृहस्पति जी महाराज का 35वां भव्य महोत्सव 14-15 मई को”|

---Advertisement---

शरद शर्मा, मुरादाबाद।

भक्ति, श्रद्धा और गुरु कृपा से परिपूर्ण, मुरादाबाद के रेती मोहल्ला स्थित श्री बृहस्पति देव जी महाराज मंदिर (गुरुदरबार) में इस वर्ष देवगुरु बृहस्पति जी महाराज का 35वां दो दिवसीय भव्य वार्षिक महोत्सव अत्यंत धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व 14 मई बुधवार एवं 15 मई गुरुवार को आयोजित होगा।

गत 34 वर्षों से निरंतर भक्तों के सहयोग व गुरुदेव की कृपा से यह परंपरा अटूट रूप से चली आ रही है, और इस वर्ष भी गुरु भक्तजन पूरे उत्साह व श्रद्धा से तैयारियों में जुटे हैं।

कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है:

14 मई 2025 (बुधवार):

शोभायात्रा: शाम 6:00 बजे से आरंभ होगी, जो मनोकामना मंदिर (निकट अग्निशमन कार्यालय) से प्रारंभ होकर श्री गुरुदेव बृहस्पति जी महाराज मंदिर (गुरु दरबार), रेती मोहल्ला पर समापन होगी।

15 मई 2025 (बृहस्पतिवार):

हवन: प्रातः 9:00 बजे

महाप्रसाद वितरण: दोपहर 12:00 बजे

दीप प्रज्वलन व प्रवचन: शाम 4:00 बजे

विशाल आरती, प्रसाद वितरण व समापन: रात्रि 8:00 बजे

यह सम्पूर्ण आयोजन गुरु सेवक भक्तजन एवं गुरु परिवार के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।

संरक्षक एवं आयोजक:
गुरु माताजी (पत्नी स्व. श्री रविशंकर शर्मा)
पुत्र: पं. विष्णु दत्त शर्मा (नानू)

कार्यक्रम स्थल:
मंदिर बृहस्पति देव जी महाराज (गुरुदरबार), रेती मोहल्ला, जनपद मुरादाबाद

संपर्क सूत्र:

9690679424

7668207728

गुरुदेव की कृपा से सुसज्जित इस आयोजन में आप सभी सपरिवार पधारकर धर्म लाभ प्राप्त करें।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---