संक्षिप्त समाचार:
उत्तर प्रदेश 30/03/2052 मुरादाबाद: ईद-उल-फितर के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है। बुधवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस अधीक्षक नगर के साथ थाना गलशहीद क्षेत्र में स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव, एसीएम प्रथम मणी अरोड़ा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन ने ईद के मौके पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।